Search

पलामू: अंचलकर्मियों की मिलीभगत से गलत तरीके से बन रहे एलपीसी

Medininagar: लेस्लीगंज (नीलांबर-पीतांबरपुर) के अंचलकर्मियों की मिलीभगत से गलत तरीके से बनाये जा रहे एलपीसी (लैंड पोसेशन सर्टिफिकेट) के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं. ताजा मामला अंचल के ढेला गांव का है. जहां एक दलित भुइयां परिवार की जमीन सामान्य परिवार के पास बिक्री के लिए नियम विरुद्ध जाकर अंचल द्वारा एलपीसी निर्गत कर रजिस्ट्री करा दी गयी है.‌ फिर इस जमीन का म्यूटेशन कर रसीद भी निर्गत कर दिया गया है. मामला प्रकाश में आने के बाद जब अंचल निरीक्षक महेंद्र राम से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह जांच का विषय है.‌ हम मूल खतियान और रजिस्टर पंजी देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. इस मामले में अंचल निरीक्षक व पूर्व सीओ चंद्रशेखर कुणाल द्वारा लेस्लीगंज थाने में मामला दर्ज भी कराया गया है. लेस्लीगंज पुलिस ने इस मामले में लेस्लीगंज अंचल में कार्यरत एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार भी किया है.‌
इसे भी पढ़ें - POTA">https://lagatar.in/mcc-commander-tilak-sahu-found-guilty-in-pota-then-dgp-mv-rao-also-testified/">POTA

में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp