Search

लखनऊ बिल्डिंग हादसा : मलबे में दबकर सपा नेता की मां की मौत, पत्नी की खोज जारी, रेस्क्यू जारी

Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम अलाया अपार्टमेंट महज 20 सेकेंड में ही भरभराकर गिर गई. हादसे के तुरंत बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 15 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. 16 घंटा बीत चुका है और मौके पर एनडीआरएफ, सेना के अलावा स्थानीय पुलिस के जवानो भी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. वहीं इस हादसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर व कांग्रेस नेता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत मलबे में दबने से हो गयी है. घटना के 15 घंटे बाद बेगम हैदर को मलबे से निकाला गया. फिर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. क्योंकि मलबे से निकाले जाने के बाद उमकी हालत नाजुक थी. वहीं अब्बास की पत्नी मलबे में ही दबी हुई है. साथ में एक अन्य महिला के दबे होने की खबर है. हालांकि अब्बास की पत्नी के लोकेशन को राहत दल में लोकेट कर लिया. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-crpf-jawan-injured-due-to-ied-hit-in-chaibasa/">BIG

BREAKING : चाईबासा में आईईडी चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल

जांच के लिए समिति गठित

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है. इस टीम में आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया के अलावा चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी रहेंगे. ये समिति एक हफ्ते में घटना के पीछे के जिम्मेदार लोगों चिन्हित कर अपना रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. फिर आगे की कार्रवाई होगी. यहां बता दें कि अलाया अपार्टमेंट यजदान बिल्डर्स ने बनवायी थी. जिसके गिरने के बाद यजदान बिल्डर्स द्वारा बनवायी गयी शहर के सभी बिल्डिंगों को चिन्हित करने का आदेश दिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/luknow-1.jpg"

alt="लखनऊ बिल्डिंग हादसा : मलबे में दबकर सपा नेता की मां की मौत, पत्नी की खोज जारी, रेस्क्यू जारी" width="600" height="400" />

अचानक भरभराकर 20 सेकंड में गिर गयी थी इमारत

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. शहर के वजीर हसन रोड में एक 5 मंजिला इमारत थी, जो 20 सेकेंड में ही भरभराकर ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच थी और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुट गई थी. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे थे. उन्‍होंने अध‍िकार‍ियों को रेस्‍क्‍यू अभ‍ियान को तेज करने को कहा था. हादसे के तुरंत बाद हड़कंप मच गया था. काफी संख्‍या में लोग वहां जमा हो गये था. तुरंत ही कई थानों की पुल‍िस मौके पर पहुंची थी और आसपास के लोगों की मदद से रेस्‍क्‍यू में जुटी गई थी. इसे भी पढे़ं - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/landslides-and-heavy-rains-in-jammu-and-kashmir-bharat-jodo-yatra-of-congress-canceled-will-start-from-27th/">जम्मू-कश्मीर

में भूस्खलन और भारी बारिश, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द, 27 से शुरू होगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp