Lucknow: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को लखनऊ के अंबालिका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एके शर्मा कैबिनेट मंत्री ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत व शहरी विकास उप्र सरकार शामिल थे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री उप्र सरकार, अमरेश कुमार, विधायक मोहन लालगंज और जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार मौजूद थे. इसके अलावा मिलन कुमार, महाप्रबंधक (मा.सं) NTPC लिमिटेड और योगेश कुमार निदेशक (वाणिज्य), मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड मौजूद थे. इस कार्यक्रम में बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताया गया. बताया गया कि वर्ष 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी, वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई है, जो कि हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है. भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है. पारेषण लाइनों में 1,63,000 सीकेएम वृद्धि की गई है, जो पूरे देश को एक फ्रिक्वेंसी पर चलने वाले ग्रिड से जोड़ती है. लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार की सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है. कहा कि हम इस ग्रिड का उपयोग करके देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 1,12,000 मेगावाट विद्युत पहुंचा सकते हैं. बताया गया कि कंपनी ने कॉप-21 में वादा किया था कि 2030 तक हमारी 40% उत्पादन क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगी. हमने तय समय सीमा से 9 वर्ष पूर्व नवंबर 2021 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया है. आज हम नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1,63,000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं. हम विश्व में तेज गति से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्थापित कर रहे हैं. 2,01,722 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पांच वर्षों में 2,921 नए सब-स्टेशन का निर्माण, 3,926 सब-स्टेशनों का संवर्धन, 6,04,465 सीकेएम एलटी लाइनों का संस्थापन, 11 केवी की 2,68,838 एचटी लाइनों का संस्थापन, 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और संस्थापित करके वितरण अवसंरचना को सुदृढ़ किया है. बताया गया कि वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था, जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है. सरकार ने विद्युत (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम 2020 बनाए हैं जिसके तहत नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है. इसमें रूफ टॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता अब उत्पादक भी बन सकते हैं. इसमें समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी. इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों के अलावा आसपास के गांवों और जिलों के लोग भी पहुंचे. इसे भी पढ़ें- शिक्षक">https://lagatar.in/ssc-recruitment-scam-cm-mamta-banerjee-took-action-on-partha-chatterjee-removed-from-the-post-of-minister/">शिक्षक
भर्ती घोटाला : सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी पर एक्शन लिया, मंत्री पद से हटाया गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है. उन्होंने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र मे एनटीपीसी लिमिटेड के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. इस आयोजन में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. आगंतुकों और मेहमानों के साथ जुडने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड नाटक (सोलर ऊर्जा एवं विद्युत की बचत पर आधारित) और बिजली के क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-mamta-in-crisis-due-to-arrest-of-minister-partha-chatterjee-recovery-of-crores-voices-of-differences-emerged-in-tmc/">पश्चिम
बंगाल : मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी से ममता संकट में, TMC में मतभेद के स्वर उभरे, पार्थ को हटाने की मांग [wpse_comments_template]
लखनऊ: NTPC का बिजली महोत्सव कार्यक्रम संपन्न, बताई उपलब्धियां

Leave a Comment