Search

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट : संदिग्ध की हुई पहचान, बम लगाते वक्त हुआ था विस्फोट

Punjab : लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में संदिग्ध की पहचान हो गयी. ब्लास्ट में मारे गये शख्स की पहचान गगनदीप नामक युवक के रुप में हुई है. वह पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सजा काटकर बाहर आया था. बताया जा रहा है कि  यह हादसा बम लगाने के दौरान हुआ. गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था. वह पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सजा काटकर बाहर आया था. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-december-omicron-records-case-remdesivir-case-handed-over-to-ed-jssc-exam-fee-reduction-pakur-murder-with-biological-weapon-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 दिसंबर।।ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड केस।।रेमडेसिविर मामला ईडी के हवाले।।JSSC परीक्षा शुल्क में कमी।। पाकुड़: जैविक हथियार से हत्या।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

 इंटरनेट डोंगल में लगे सिम के जरिये हुई पहचान 

बता दें कि गुरूवार को लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी. जब कि 5 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक बम लगा रहा था. और बम लगाने के समय ही ब्लास्ट हो गया. जिसे उसकी जान चली गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गगनदीप का मोबाइल फोन भी धमाके के समय फट गया था. उसके पास एक एक इंटरनेट डोंगल था. जिसके सिम के जरिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था. इसे भी पढ़ें -आकांक्षी">https://lagatar.in/instructions-for-improvement-on-the-backwardness-of-east-singhbhum-in-many-parameters-of-aspirational-district/">आकांक्षी

जिले के कई मानकों में पूर्वी सिंहभूम के पिछड़ने पर सुधार का निर्देश

टैटू को देखकर परिजनों ने की शव की पहचान 

पुलिस ने आशंका जतायी है कि यह धमाका बम को असेंबल और एक्टिवेट करने के दौरान हुआ होगा. पुलिस ने बताया कि इंटरनेट डोंगल के सिम के आधार पर गगनदीप की पहचान हो पायी है. बाद में टैटू को देखकर परिवार ने शव को पहचान लिया. बताया जा रहा है कि गगनदीप की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी. नौकरी जाने के बाद वो गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से उसकी पत्नी उससे नाराज थी. इसे भी पढ़ें -सरयू">https://lagatar.in/saryu-rais-warning-to-jusco-if-water-is-not-given-then-the-public-will-connect-the-connection-itself/">सरयू

राय की जुस्को को चेतावनी, पानी नहीं दिया तो खुद कनेक्शन जोड़ लेगी जनता

धमाके का तार रिन्दा बब्बर खालसा  से जुड़ रहा है 

सुरक्षा एजेंसियों ने IPDR इंटरनेट प्रोटोकोल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए गैंगस्टर रिन्दा के नाम का खुलासा किया है. रिन्दा बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. पंजाब का सबसे बड़े गैंगस्टर रिन्दा का पूरा नाम हरविंदर सिंह है. वह पिछले 2 साल से पाकिस्तान में है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-jharkhand-on-27-28-jamshedpur-will-remain-untouched-clouds-will-prevail/">झारखंड

में 27-28 को होगी बारिश, जमशेदपुर रहेगा अछूता, छाए रहेंगे बादल   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp