Search

मधेपुरा: बिजली बिल के विवाद में भाई की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग हिरासत में

madhepura : मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में शुक्रवार देर रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंझले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान श्याम यादव (40) के रूप में हुई है. इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

क्या है पूरा मामला

घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार, श्याम यादव और उनके बड़े भाई उमाकांत यादव के बीच बिजली बिल को लेकर कहासुनी हुई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि उमाकांत यादव ने अपनी पत्नी पार्वती देवी, ससुर, पत्नी के भाई और अन्य 4–5 अज्ञात सहयोगियों के साथ मिलकर श्याम यादव की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.हमले में श्याम यादव के पिता प्रयाग प्रसाद यादव, मां सत्यभामा देवी और छोटे भाई बबलू यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को घैलाढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

 

जमीन बंटवारा हो चुका था, लेकिन बिजली का मीटर एक

 

घायल बबलू यादव ने बताया कि परिवार में चार भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था, लेकिन बिजली का मीटर साझा था. हाल ही में आए ₹10,000 के बिजली बिल को लेकर विवाद हुआ. उमाकांत बिल चुकाने से इनकार कर रहा था. दिन में इसको लेकर झगड़ा हुआ, जो रात को खूनी संघर्ष में बदल गया.बबलू यादव का आरोप है कि उमाकांत की पत्नी पार्वती देवी ने अपने मायके वालों और अन्य बदमाशों को फोन कर बुलाया, जिन्होंने मिलकर हमला किया.

 

मृतक घर पर चलाता था किराना दुकान

मृतक श्याम यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और गांव में किराना दुकान चलाता था. उसके दो बेटे हैं -बड़ा बेटा अमलेश कुमार (12), जो सहरसा में पढ़ाई करता है, जबकि छोटा बेटा विमलेश कुमार (8) गांव में ही रहता है.मां सत्यभामा देवी ने भी पार्वती देवी पर लगातार घरेलू विवाद और गाली-गलौज का आरोप लगाया है.

 

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, तीन लोग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ ओपी प्रभारी सूरज कुमार भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेजा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp