Search

मधेपुरा: पैसा देकर नाबालिग से कर रहा था शादी, धराया

Madhepura: बिहार के मधेपुरा में पैसा देकर नाबालिग से शादी करने का मामला उजागर हुआ है. नाबालिग से शादी का यह मामला मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है. दूल्हे की उम्र 40 साल बतायी जाती है. वहीं नाबालिग की उम्र 14 साल है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शादी रोक दी. पुलिस ने इस मामले में दूल्हा समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रजनी परसादी गांव में 14 साल की लड़की की शादी 40 साल के युवक से कराई जा रही थी. ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने मुखिया को बताया. मुखिया ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. गांव पहुंचकर शादी को रोक दिया. साथ ही पुलिस ने दूल्हा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने बताया कि इस शादी के लिए लड़की के पिता को 30 हजार रुपए दिए गए थे. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/nda-presidential-candidate-draupadi-murmu-files-nomination-in-presence-of-pm-modi-rajnath-singh-amit-shah/">पीएम

मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन भरा गिरफ्तार दूल्हा उत्तर प्रदेश के शामली गांव का निवासी ज्वाला सिंह बताया जाता है. दूल्हे ने बताया कि उसके इलाके के कई लोगों की शादी मधेपुरा में हुई है. ज्वाला को यहां तक लाने वाली दलाल जुलेखा खातुन ने भी अपनी बेटी की शादी यूपी में किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची शादी नहीं करना चाहती थी. उसे बहला-फुसलाकर फूआ के घर शादी के लिए लाया गया था. वहीं इस मामले में लड़की के भाई ने बताया कि माता पिता छुपाकर यह शादी कर रहे थे. उसे कोई जानकारी नहीं थी. वह जानता तो रोक देता. इस मामले पर पुलिस ने एफआईर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-shinde-faction-launched-a-campaign-to-remove-deputy-speaker-uddhav-thackeray-said-i-have-no-attachment-to-power/">महाराष्ट्र

: शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर को हटाने की मुहिम छेड़ी, उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp