Search

मधुबनी: में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Madhubani :  जिले के लदनिया थाना क्षेत्र  के  झलौन गांव  में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार यामाहा  बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई, जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

 

हादसे में दो की मौत, एक गंभीर


मृतकों की पहचान  32 वर्षीय चंदेश्वर ठाकुर, जो धनिक लाल ठाकुर के पुत्र थे, और  राहुल कुमार के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल  सुनील कुमार  का इलाज  डीएमसीएच दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.परिजनों के अनुसार, बीती रात चंदेश्वर अपने दोस्तों राहुल और सुनील के साथ बाइक पर सैर के लिए निकले थे. झलौन गांव के एक तीखे मोड़ पर बाइक असंतुलित हो गई और तेज रफ्तार के कारण दीवार से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंदेश्वर ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई .घायल राहुल और सुनील को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल और फिर डीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया.


पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया


सूचना मिलते ही लदनिया थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.इस हादसे से पूरे गांव में गहरा शोक है. ग्रामीणों का कहना है कि आजकल युवा किश्तों (EMI) पर बाइक खरीदकर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहे हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है.

 

Follow us on WhatsApp