Search

मध्यदेशीय वैश्य समाज अब राजनीति में भी ले रहा बढ़-चढ़कर हिस्सा : मनोज मद्धेशिया

Deoghar :   अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार मद्धेशिया रविवार को देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हलवाई समाज आदिकाल से ही लोगों की सेवा कर रहा है. लेकिन समाज अब सिर्फ व्यापार या पारंपरिक व्यवसायों तक सीमित नहीं रहा. यह शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. 

 

हलवाई समाज पर हमेशा से बना रहा है बाबा का आशीर्वाद 

मनोज कुमार मद्धेशिया ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद समाज पर हमेशा से बना रहा है और यही वजह है कि हलवाई समाज द्वारा तैयार किया गया भोग आज भी देवी-देवताओं को समर्पित किया जाता है. लड्डू, हलवा और अन्य मिष्ठान्न न केवल बाबा को भोग स्वरूप अर्पित किए जाते हैं, बल्कि श्रद्धालुओं में भी बांटे जाते हैं. 

 

श्रावणी मेले में सेवा शिविर का होगा भव्य आयोजन

सभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा देवघर जिला कमेटी की ओर से रांगा मोड़, परिणय वाटिका के पास निशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा. यह शिविर विशेष रूप से श्रावणी मेले के दौरान आने वाले लाखों कांवरियों की सेवा के लिए एक महीना तक संचालित होगा. जिसमें श्रद्धालुओं के लिए नींबू पानी, शरबत, चाय, ठंडा पानी, दवाइयां, फल और समाज द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया हलवा प्रसाद सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ध्रुव साह ने बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समाज के सदस्य सेवा-भाव के साथ जुटे हुए हैं. 

Follow us on WhatsApp