Bishrampur (Palamu): राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी परामर्श यात्रा के तहत विश्रामपुर प्रखंड के पंजरी कला पंचायत में विचार गोष्ठी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मगही-भोजपुरी हमारे लिये सिर्फ भाषा नहीं है. यह हमारी सांस्कृतिक पहचान है. इस पहचान को कायम रखने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को पूर्ण समर्थन है. लेकिन नियोजन नीति पर असहमत हैं. क्योंकि यह मामला युवाओ के भविष्य से जुड़ा है. राज्य सरकार नियोजन नीति से बाहर किये गये सभी सात भाषाओं को फिर शामिल करे. जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि सरकार को जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए मगही-भोजपुरी सहित सभी सात भाषाओं को नियोजन नीति में फिर शामिल करना चाहिए. इसे भी पढ़ें- बुधवार">https://lagatar.in/cabinet-meeting-of-modi-government-on-wednesday-likely-to-seal-the-return-of-agricultural-laws/">बुधवार
को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक, कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगने की संभावना इस दौरान वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने रांची के महापौर आशा लकड़ा को पार्टी का राष्ट्रीय मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आशा लकड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. कुशल नेतृत्व व मृदुभाषिता के चलते रांची नगर निगम का महापौर बनीं. पार्टी ने इन्हें राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा. धर्मदेव सिंह यादव ने इसके लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर भृगुनाथ सिंह, सतीश चौबे, शिव चौधरी, निर्माल सिंह, अजय राम और गोकुल मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-lies-people-do-not-trust-singhvi-said-china-has-established-a-village-in-arunachal/">राहुल
गांधी ने कहा, मोदी झूठ बोलते हैं, जनता को भरोसा नहीं, सिंघवी बोले, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया, पीएम मोदी चुप हैं [wpse_comments_template]
मगही सिर्फ भाषा नहीं है, हमारी सांस्कृतिक पहचान है : केएन त्रिपाठी

Leave a Comment