Ranchi : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (श्री तिरुपति बालाजी) मंदिर, रानी सती मंदिर लेन, रातू रोड में सुबह-सुबह 4:30 बजे से महाभिषेक का आयोजन किया गया है. जो सुबह 7 बजे तक चलेगा. भगवान विष्णु की आराधना होगी. भगवान श्रीमन्नारायण विष्णु बालाजी को प्रिय पदार्थों का भोग अर्पित किये जायेगें. आयु, आरोग्य, समृद्धि, वैवाहिक सुख और मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए पूजा-अर्चना होगी.
वैदिक द्विजों के लिए उपाकर्म का आयोजन
श्रावण मास की पूर्णिमा को वेदों का उपाकर्म दिवस माना जाता है. इस अवसर पर वैदिक द्विजों को देवताओं, ऋषियों और पितरों का तर्पण, श्रीभगवान के पूजन के उपरांत ऋषियों का पूजन और नूतन यज्ञोपवीत धारण करना चाहिए. भगवान के अक्षयपात्र (हुण्णी) में चढ़ावा अर्पित करने का महत्व बताया गया है. इसकी मान्यता है कि इस व्रत के पालन से वर्ष भर में छूटे हुए या विधि-विहीन हुए वैदिक कर्म पूर्ण हो जाते हैं.
Leave a Comment