Search

धनबादः विहिप की बैठक में जिले में 300 स्थानों पर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

Dhanbad : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) धनबाद महानगर की बैठक शुक्रवार को बीएमएस कार्यालय में हुई. जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई थी. निर्णय हुआ कि विहिप के 61वें स्थापना दिवस पर 16 से 31 अगस्त तक धनबाद महानगर में 300 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. संगठन विस्तार पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बताया गया कि अब तक धनबाद महानगर में 7 प्रखंड थे, जिन्हें बढ़ाकर 13 कर दिया गया है. नए प्रखंडों में सिंदरी, नूनूडीह, भौंरा, झरिया, धनसार, पुराना बाजार, हीरापुर, सरायढेला, बाबूडीह, तेतुलमारी, कतरास, करकेंद, भुली शामिल हैं.

अशोक चौरसिया ने निर्देश दिया कि 10 से 12 अगस्त के बीच सभी प्रखंडों में बैठकें आयोजित करें. 13 व 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में विशेष कार्यक्रम होगा. बैठक में विहिप के विभाग मंत्री राजेश दुबे, संगठन मंत्री दीपक कुमार मंडल, बजरंग दल के रवि वर्मा, उमाशंकर तिवारी, आनंद कुमार, पप्पू यादव, तापस कुमार डे, राम शर्मा, गोविंद शुक्ला सहित सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp