Search

हरमू, अरगोड़ा व सहजानंद चौक का सुंदरीकरण होगा, 14 करोड़ मंजूर

Ranchi : राज्य सरकार ने राजधानी रांची के तीन चौकों के सुंदरीकरण को स्वीकृति दी है.  नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने पर्यटकीय विकास के आधार पर अरगोड़ा, हरमू और सहजानंद चौक के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

Uploaded Image

 

नगर विकास के प्रधान सचिव ने जुडको को स्वीकृत चौराहों के सुंदरीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. कहा कि चौक चौराहों के आकर्षक रहने से शहरवासियों एवं आगंतुकों के मानस पटल पर शहर की अच्छी छवि बनेगी.
 

 

हरमू चौक के लिए पांच करोड़

 

हरमू चौक के लिए 5.44 करोड़, अरगोड़ा चौक के लिए 4.26करोड़ और सहजानंद चौक के लिए 4.2 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. प्रधान सचिव ने कहा है कि तीनों चौक-चौराहों के सुंदरीकरण के तहत सुव्यवस्थित गोलबंर बनाया जायेगा. इनके कायाकल्प के तहत फौव्वारे, सुंदर फूल, आकर्षक पौधे और झारखंड के वृक्ष भी लगेंगे. हरे भरे विदेशी घास से लैंड स्केपिंग भी की जायेंगी.

 

चौक के गोलंबर का भी बढ़ेगा दायरा

 

अरगोड़ा चौक के वर्तमान 8 मीटर की गोलाकार को बढाकर 18 मीटर तथा सहजानंद चौक के गोलबंर को 6 से बढाकर 24 मीटर किया जायेगा. हरमू चौक पर अंडाकार स्वरूप दिया जायेगा. इससे यातायात संचालन मे सुविधा होगी. निर्वाध परिवहन होगा. चौराहों पर लगे वर्तमान मूर्तियों को बड़े प्लेटफार्म पर स्थापित किया जायेगा. शेड युक्त विश्राम स्थल राहगीरों के लिए होगा. आरामदेह फुटपाथ भी नगरीकरण के तहत रहेगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp