Ranchi : अब रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गर्मी में ठंडा और साफ पानी आसानी से मिलेगा. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर आज दो आधुनिक प्याऊ का उद्घाटन किया गया. यह पहल फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले की गई है.
इस प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट संयोजक अरुण भरतिया, प्रार्थना ग्रुप और पंचरत्न ग्रुप का विशेष योगदान रहा. उद्घाटन रांची रेल मंडल के अंजनी कुमार राय और स्टेशन प्रबंधक राज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.
चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि यह सुविधा यात्रियों के लिए गर्मी में बड़ी राहत साबित होगी और स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं में भी वृद्धि करेगी. रेलवे कमिटी के चेयरमैन एवं डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने बताया कि यह प्याऊ रोजाना हजारों यात्रियों के लिए उपयोगी रहेगा.
चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि जनहित में की गई ऐसी पहल से समाज में सेवा की भावना मजबूत होती है और व्यापारी वर्ग लगातार इस दिशा में अच्छे कदम उठा रहा है.
शुभारंभ कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, रेलवे कमिटी के चेयरमैन संजय अखौरी, चैम्बर कनेक्ट कमिटी के चेयरमैन अरुण भरतिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, साहित्य पवन, आस्था किरण, रांची रेल मंडल के अंजनी कुमार, नीरज कुमार, उत्पल कुमार, स्टेशन मास्टर, जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी, सदस्य आनंद जालान, किशन अग्रवाल समेत कई चैम्बर सदस्य और रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment