Search

महालक्ष्मी सुजुकी ने सातवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई, लकी ड्रॉ में जीते इनाम

Ranchi :  के हरमू रोड स्थित सुजुकी टू-व्हीलर की प्रीमियम डीलरशिप,महालक्ष्मी सुजुकी ने अपनी सातवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई.कार्यक्रम में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्ता चक्रवर्ती ने कहा कि सुजुकी ने आधुनिक तकनीक की मदद से दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है. 

 

वहीं संचालक देवराज कच्छप, अमित अग्रवाल, निखिल गोयल, निलेश गोयल और आशीष अग्रवाल ने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले सात वर्षों में रांची के लोगों के द्वारा महालक्ष्मी सुजुकी को खूब प्यार और विश्वास मिला है.

 

साथ ही प्रबंधक ने बताया कि यहां सिर्फ 750 रुपए डाउनपेमेंट में 10 मिनट में फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा दी जाती है. वर्षगांठ के अवसर पर हर ग्राहक को निश्चित उपहार के साथ-साथ लकी ड्रॉ में शानदार इनाम दिए जा रहे हैं  जिसमें 2.5 लाख रुपए तक की बाइक, आईफोन, और ग्रैंड प्राइज में मारुति सुजुकी डिजायर शामिल है.

 

दुर्गा पूजा और धनतेरस के दौरान खरीदे गए वाहनों के ग्राहकों के लिए आयोजित लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में 32 इंच एलईडी टीवी जरीना खातून को मिला, द्वितीय पुरस्कार स्मार्टफोन मोहम्मद अशफाक अहमद को मिला और तृतीय पुरस्कार एयर कूलर पवन कुमार को मिला.

 


महालक्ष्मी सुजुकी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीम को दिया और कर्मचारियों को बेस्ट सेल्स, बेस्ट सर्विस और हाईएस्ट रिटेल अचीवमेंट जैसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उदेश्य से किया गया

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp