में अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो जाने से पहले देखें इन जगहों की खूबसूरती
तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता पूरा प्रयास करेंगे
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता पूरा प्रयास करेंगे. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को किसान विरोधी नीतियों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि आधी रात से राज्य में व्यापारों को बंद कर दिया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों से मिलकर किसानों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह कर रहे है. इसे भी पढ़ें -बेकाबू">https://lagatar.in/petrol-diesel-prices-are-getting-out-of-control-diesel-becomes-costlier-by-3rs-30-paise-in-10-days-petrol-crosses-113-in-bhopal/">बेकाबूहो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 दिन में 3.30 रुपये महंगा हुआ डीजल, भोपाल में पेट्रोल 113 के पार
जानें किन सेवाओं को बंद से रखा जायेगा मुक्त
- अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे
- बंदी का रेलवे सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
- किराना, फल और सब्जी की दुकानें, दूध और बेकरी की दुकानें बंद नहीं होंगी
- बंद के दौरान ऑफिस खुलेंगे
- बस और टैक्सी सर्विस बंद रहेगी, जबकि सभी स्कूलें खुले रहेंगे.
गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण
शाम 4 बजे तक बंद का दिखेगा असर
राज्य के ज्यादातर जिलों में कृषि उपज मंडियों में कामकाज बंद रहेगा. कृषि उपज मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि 11 अक्टूबर को कृषि उपज लेकर मंडियों में न आएं. सरकारने शाम 4 बजे तक दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-11-october-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।11 अक्टूबर।बानादाग में बवाल।हॉर्स ट्रेडिंग केस में नया मोड़।शिफ्ट होंगे खूंखार अपराधी।लखीमपुर पर कांग्रेस गंभीर।समेत कई खबरें और वीडियो
बीजेपी ने किया बंद का विरोध
वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बंद का विरोध किया है. उन्होने कहा कि कि प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ से राज्य के किसान बेहाल हैं. उसपर ध्यान देने के बजाय सरकार लखीमपुर कांड पर राजनीतिक लाभ उठाने में लगी हुई है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/mother-skandmata-and-katyayani-will-be-worshiped-today-mother-katyayani-removes-the-obstacles-in-marriage/">आजहोगी मां स्कंदमाता और कात्यायनी की पूजा, विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करती हैं मां कात्यायनी
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
बंद में कोई बड़ी घटना ना हो इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा SRPF की तीन कंपनियां, होमगार्ड के 500 जवान और स्थानीय सशस्त्र इकाइयों के 400 जवान तैनात हैं. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/high-level-health-facility-will-be-made-available-in-bokaro-sanjeev-singh/">बोकारोमें उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा – संजीव सिंह [wpse_comments_template]
Leave a Comment