इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-transfers-all-petitions-filed-against-agniveer-scheme-to-delhi-high-court-lawyer-gets-reprimand/">सुप्रीमDelhi | We have unwavering faith & trust in our judiciary. In a democracy, the majority (in Assembly) holds significance. We`ve followed all the rules: Maharashtra CM Eknath Shinde on plea in SC by Uddhav Thackeray camp challenging disqualification which is to be heard on July 20 pic.twitter.com/Tg8GhfZPfn
">https://t.co/Tg8GhfZPfn">pic.twitter.com/Tg8GhfZPfn
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1549147995953721344?ref_src=twsrc%5Etfw">July
18, 2022
कोर्ट ने अग्निवीर योजना के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर की, वकील को मिली फटकार
12 सांसदों को मिली है वाई प्लस सुरक्षा
शिवसेना के 12 सांसदों को केंद्र सरकार द्वारा वाई प्लस की सुरक्षा दी गयी है. सूत्रों के अनुसार शिवसेना के 19 में से 12 सांसद अलग गुट का दावा लोकसभा में पेश कर सकते हैं बता दें कि .एकनाथ शिंदे के साथ सोमवार को हुई ऑनलाइन मीटिंग में शिवसेना के 12 सांसद शामिल हुए. इसमें सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटील, राजेंद्र गावित, संजय मंडलीक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बारणे, राहुल शेवाळे, प्रतापराव जाधव, धैर्यशील माने, कृपाल तुमाने, भावना गवली शामिल हुए. वहीं विनायक राउत, अरविंद सावंत, गजानन कीर्तिकर, संजय जाधव, ओम राणे निम्बालकर और राजन विचार सोमवार को शिंदे की ओर से बुलाई गयी बैठक में शामिल नहीं हुए. खबर है कि सांसद मंगलवार को प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं महाराष्ट्र संकट को लेकर अब सबकी नजर 20 जुलाई को होने वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर है मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/in-the-parliament-premises-the-opposition-speaks-about-inflation-gst-rising-gas-prices-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned/">संसदपरिसर में विपक्ष का महंगाई, जीएसटी, गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर हल्ला बोल, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही मामला साफ होगा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही शिवसेना की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आयेगी. जान लें कि शिवसेना के 40 विधायक और 13 सांसदों ने अपनी मूल पार्टी (उद्धव की शिवसेना) से नाता तोड़ लिया है. बागी गुट के नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सांसदों और विधायकों की संख्या के आधार पर दावा किया है कि उनके पास दो तिहाई जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए असली शिवसेना उनकी है जानकारों का कहना है कि 21 जून को हुई कार्यकारणी की बैठक के पैमाने से उद्धव के पास कार्यकारिणी का बहुमत है. बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को फिर से चुना गया था सभी ने उद्धव ठाकरे को पार्टी के फैसले लेने का अधिकार दिया था. इस अवसर पर यह भी तय किया गया कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल कोई और नहीं करेगा. इसे भी पढ़ें : विपक्ष">https://lagatar.in/when-the-opposition-attacked-the-army-came-in-front-said-caste-certificate-was-sought-earlier-also-there-is-no-change-in-the-rules-for-agniveer/">विपक्षहुआ हमलावर तो सेना आयी सामने, कहा, जाति प्रमाण पत्र पहले भी मांगा जाता था, अग्निवीर के लिए नियमों में बदलाव नहीं

Leave a Comment