इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-political-league-shivsena-meeting-today-deputy-speaker-seeks-legal-advice-from-advocate-general-on-cancellation-of-membership-of-rebel-mlas/">महाराष्ट्रBJP, that defamed our party, my family, is the one you are talking about going with. Such a question doesn`t even arise. If MLAs want to go there they can, all of them can. I won`t. If someone wants to go - be it an MLA or someone else - come & tell us and then go: Maharashtra CM pic.twitter.com/N8W0tGO7uP
">https://t.co/N8W0tGO7uP">pic.twitter.com/N8W0tGO7uP
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1540380417139675136?ref_src=twsrc%5Etfw">June
24, 2022
पॉलिटिकल लीग : शिवसेना की बैठक आज, डिप्टी स्पीकर ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह मांगी
विधायकों ने पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली थी
बता दें कि शिवसेना के जिलाध्यक्षों को वीडियो लिंक के माध्यम से शुक्रवार को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, मुझ पर कुछ विधायकों का भाजपा से हाथ मिलाने का दबाव था. कहा कि मातोश्री और मेरे परिवार पर हमला करने वालों के साथ मैं फिर कभी नहीं बैठ सकता हूं. मैं शांत हो सकता हूं, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं. जान लें कि एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने कहा था कि पार्टी को चाहिए कि वह भाजपा के साथ अपने संबंधों को पुनर्जीवित करे. शिंदे गुटवैचारिक रूप से विरोधी माने जाने वाली कांग्रेस और एनसीपी से अलग होने की मांग भी रखी थी. उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों की मांग पर कहा कि जिन्हें हमने आगे बढ़ाया, उनकी महत्वाकांक्षाएं कई गुना बढ़ गयी है. मैं उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकता. उद्धव ने कहा कि बागी विधायकों ने पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली थी लेकिन जरूरत के समय उन्होंने साथ छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-deepens-in-maharashtra-shinde-faction-is-strong-uddhav-looks-helpless/">महाराष्ट्रमें गहराया सियासी संकट, शिंदे गुट मजबूत, असहाय नजर आ रहे उद्धव

Leave a Comment