Mumbai : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व एनसीपी नेता अजित पवार का अंतिम संस्कार कल गुरुवार सुबह 11 बजे बारामती के काटेवाड़ी में होगा. उनका पूरा परिवार बारामती पहुंच चुका है.
Dada is no more!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 28, 2026
My dear friend and colleague, a mass leader with a strong people’s connect, Deputy Chief Minister Ajitdada Pawar lost his life in a plane accident. This is an extremely shocking, heart wrenching news. I’m numb. I do not have any words to express these devastating… pic.twitter.com/q6DIAqO7jn
उपमुख्यमंत्री अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे पहले उनका शव बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा.
महाराष्ट्र सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अजित पवार के दुखद निधन पर शरद पवार से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताते हुए कहा, मेरे प्रिय मित्र और सहकर्मी, जनता से गहरा जुड़ाव रखने वाले एक जननेता, उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार की एक विमान दुर्घटना में जान चली गयी. ये दिल दहला देने वाली खबर है.
मैं सुन्न हूं. इन विनाशकारी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. यह मेरे लिए दुखद और व्यक्तिगत क्षति है।' और यह अपूरणीय क्षति है. मैं प्रिय दादा को अपनी गहरी, विनम्र, हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
आज सुबह अजित पवार का निजी विमान बारामती में लैंडिंग के समय क्रैश हो गया. हादसे में अजित पवार के साथ मौजूद पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment