Search

विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी, ममता सहित कई नेताओं ने शोक जताया

Mumbai : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (66) के बारामती में हुए विमान हादसे में निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे,  राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडनवीस, प्रियंका गांधी,  ममता बनर्जी, अखिलेश यादव  सहित कई नेताओं ने शोक जताया है.

 

 

 
बारामती की सांसद और उनकी बहन सुप्रिया सुले और शरद पवार बारामती रवाना हो गये है. श्री शिंदे ने बताया के वे और सीएम देवेंद्र फडनवीस बारामती रवाना हो रहे हैं.


बता दें कि आज बुधवार बारामती में हुए निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एनसीपी नेता डिप्टी CM अजित पवार सहित 5 लोगों की मौत हो गयी.


सूत्रों का कहना है कि अजीत पवार जिला पंचायत परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से निजी विमान से बारामती के लिए रवाना हुए थे. खबरों के अनुसार लैंड करते समय विमान क्रेश हुआ. क्रेश के बाद फ़्यूल टैंक में ब्लास्ट हो गया. विमान आग का गोला बन गया.


हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गया. पवार 66 वर्ष के थे. अजित पवार पिछले 40 वर्षों से राज्य की राजनीति में सक्रिय थे. कई नेताओं ने विमान हादसे की जांच की मांग की है.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 


 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp