Search

विमान हादसे में एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत

Mumbai :  महाराष्ट्र के बारामती के पास एनसीपी नेता व डिप्टी CM अजित पवार के निजी विमान के क्रैश होकर खेतों में गिरने की खबर है.  सूत्रों के अनुसार उतरने की कोशिश करते समय विमान क्रैश हो गया. डीजीसीए ने इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत होने की बात कही है. अजित पवार के साथ पायलट और सहकर्मियों की भी इस हादसे में मौत हो गयी है.

 

   

हादसे में  अजित पवार के साथ मौजूद पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गयी

 

 

क्रैश से पहले प्लेन के मुख्य पायलट सुमित कपूर ने मेडे कॉल नहीं किया था, लेकिन उनके साथ मौजूद कैप्टन सांभवी पाठक के आखिरी शब्द थे ओह शिट...ओह शिट.

 


अजित पवार  किसी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. हालांकि अभी यह यह साफ नहीं हुआ है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या दूसरी तकनीकी खराबी के कारण विमान हादसा हुआ. 

 

 विमान के गिरते ही उसमें आग लग गयी. तेज धुएं का गुब्बार आसमान में उठा.  पूरा विमान जलकर राख हो गया है. 

 

दुर्घटना स्थल पर साइट पर भारी भीड.जमा हो गयी. खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है, एंबुलेंस  मौके पर भेजी गयी है. 

 

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दुर्घटना का शिकार हुए विमान में डिप्टी सीएम पवार भी मौजूद थे.  पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि इस हादसे में5 लोगों की मौत हो गयी है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp