Search

महाराष्ट्र सियासी संकटः राउत के बयान पर नाराजगी, क्या करेंगे पवार

Mumbai: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान पर तकरार बढ़ती दिख रही है. इसमें अब महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और एनसीपी भी फंसती हुई नजर आ रही हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान पर एमवीए में संग्राम मच गया है. संजय राउत के एमवीए गठबंधन से हटने संबंधी बयान के बाद कांग्रेस और एनसीपी नाराज हो गई है. इसे पढ़ें-60%">https://lagatar.in/mandar-by-election-was-held-peacefully-with-60-voting-now-there-are-discussions-of-defeat-and-victory-at-the-square-intersections/">60%

वोटिंग के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मांडर उपचुनाव, अब चौक-चौराहों पर हार जीत के चर्चे

हर हाल में देंगे शिवसेना का साथ

वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हर हाल में शिवसेना और उद्धव ठाकरे को समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार बचाने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को बड़ी कीमत चुकानी होगी. इसे भी पढ़ें-विक्रम">https://lagatar.in/vikram-rajak-murder-case-revealed-tpc-commander-akaraman-ganjhu-had-hatched-a-conspiracy-four-arrested/">विक्रम

रजक हत्याकांड का खुलासा, टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू ने रची थी साजिश, चार अरेस्ट

फडणवीस गए दिल्ली

इधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस मुंबई से दिल्ली रवाना हो गए हैं. वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वे दिल्ली में गृह मंत्री के साथ महाराष्ट्र की राजनीतिक संकट पर चर्चा करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp