Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में बुधवार को महाशिवरात्रि की धूम है. शहर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही. यह सिलसिला शाम तक जारी रहा. इस विशेष अवसर पर शाम में मटकुरिया स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर से विशाल शिव बारात निकाली गई, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की झांकी के साथ-साथ भूत-प्रेत और देव-मुनियों की झांकियां शामिल थीं. इसके साथ ही शिव बारात में प्रयागराज, लखनऊ, काशी विश्वनाथ, उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, कोलकाता के मंदिर सहित कुल 36 झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं. शिव बारात मटकुरिया भूतनाथ मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर लौटी. पूजा समिति के सदस्यों ने बारात का स्वागत किया. भेलेनाथ के जयकारे से वातावरण गूंजित रहा. इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भगवान शिव की बारात शहर भर से आशीर्वाद लेकर आई है. आयोजन को सफल बनाने में नितिन भट्ट सहित अन्य लोगों का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें : केदारनाथ">https://lagatar.in/the-doors-of-kedarnath-dham-will-open-on-2nd-may-those-of-gangotri-and-yamunotri-dham-on-30th-april-and-badrinath-dham-on-4th-may/">केदारनाथ
धाम के कपाट 2 मई को, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के 30 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद में महाशिवरात्रि की धूम, निकली भव्य शिव बारात, 36 झांकियां आकर्षण का केंद्र

Leave a Comment