Ranchi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश की आजादी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. सत्य अहिंसा को हथियार बनाकर उन्होंने संघर्ष एक नया रास्ता दिखाया.
दुनिया को सिखाया कि अहिंसा के रास्ते पर चलकर भी बड़ी लड़ाईयां जीती जा सकती हैं. अहिंसा को आज पूरा विश्व मान रहा है. आज हमें बापू, अंबेडकर और संविधान के सम्मान की रक्षा के लिए लड़ाईयां लड़नी पड़ रही हैं, आंदोलन करना पड़ रहा है. फिरकापरस्त ताकतें भी अहिंसा का मूल्य समझने लगी हैं,ऐसी ताकतों को बापू,बाबा,साहब और संविधान को सम्मान देना चाहिए.
भारत की अलग पहचान गांधीजी के आदर्शों से हैः राधाकृष्ण
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि महात्मा गांधी अपने सिद्धांतों की वजह से आज भी विश्व जगत में प्रासंगिक बने हुए हैं. सत्य अहिंसा और शांति का मार्ग उन्होंने जो दुनिया को दिखाया वह आज भी विश्व कल्याण के लिए पथ प्रदर्शक बना हुआ है.
भारत की एक अलग पहचान गांधीजी के आदर्शों और मूल्यों की वजह से है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित नेताओं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद, प्रदीप तुलस्यान, राकेश सिन्हा, डॉ राजेश गुप्ता, सतीश पौल मुजनी, अमूल्य नीरज खालखो, सोनाल शांति, अभिलाष साहू, राजन वर्मा,आभा सिन्हा, जगदीश साहू,राजेश सिन्हा सन्नी,राकेश किरण, महतो,दयामणि बारला,सुरेन राम,शिवकुमार भगत,वीरेंद्र नरेंद्र कुमार लाल, नेलीनाथन, राजूराम, इश्तियाक अहमद टुन्नू वीरेंद्र विक्रम प्रभात कुमार, प्रसाद पासवान सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment