Ranchi : लेक रोड पश्चिम स्थित औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ परिसर में महाविभूति कलश स्थापना दिवस सह भगवान दत्तात्रेय जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. इस अवसर पर दिन भर आध्यात्मिक माहौल का अनूठा संगम देखने को मिला.
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त समेत श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे. सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क इलाज और दवा वितरण किया गया. गुरुवार को श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा की कार्यकारी सदस्य हेमंत सहदेव, संयुक्त मंत्री यदुनाथ सहदेव, प्रचार मंत्री नवीन सहदेव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए.
सभी ने कलश स्थापना परंपरा पर प्रकाश डाला. 2025 में किए गए कार्यों को समीक्षा कर बताया गया. जिसमें नि:शुल्क चिकित्सा, दवा, कंबल, वस्त्र, पानी व्यवस्था, ताड़ पत्र से निर्मित हाथ पंखो और धार्मिक स्थलों में झाड़ू वितरण शामिल है. इसके अलावा पक्षी को दाना पक्षी को पानी जनजागरुकता, जगरनाथपुर रथयात्रा में पेयजल की व्यवस्था, वृक्षारोपन अभियान भी शुरू किए.
चिकित्सा शिविर में 206 लोगों ने उठाया लाभ
चिकित्सा शिविर में डॉ. एस. एन. सिन्हा, डॉ. रंजन नारायण, डॉ. शंकर रंजन, डॉ. रोहित सिंह, डॉ.उत्पल कुमार, डॉ. सौरभ सिंह एवं डॉ. स्मृति कुमारी ने चिकित्सीय सेवा प्रदान किया. चिकित्सा शिविर में लोगो का नि:शुल्क रक्त जांच, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड का जांच किया गया. रक्त जांच की सुविधा एल्केम लैबोरेट्रीज के द्वारा की गई थी.
मिरगी और कुष्ठ रोगियों का निःशुल्क इलाज
रांची में एक समय जब कुष्ठ रोग तेजी से फैल रहा था और समाज भय के कारण संक्रमित लोगों से दूरी बना लेता था, उसी दौर में अघोर साधकों ने मानव सेवा का रास्ता चुना. आश्रम में कुष्ठ और मिरगी ग्रस्त रोगियों को लाकर निःस्वार्थ भाव से उनका उपचार प्रारंभ किया गया.
इसी सेवा भावना के आधार पर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा की स्थापना की गई थी. यहां आज भी आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय मरीजों का बिना शुल्क उपचार किया जाता है.
भारत से विदेशों तक फैल रही है शाखाओं की पहचान
श्री सर्वेश्वरी समूह की मुख्य शाखा काशी (बनारस) में स्थित है, जहां वर्षों से कुष्ठ रोगों का निःशुल्क उपचार किया जा जाता है. सेवा कार्यों लोकप्रियता के कारण समूह की शाखाएं आज देश-विदेश में फैल चुकी हैं. नेपाल, इटली सहित कई देशों में भी शाखाएं सक्रिय हैं और मानव सेवा व आध्यात्मिक उत्थान का संदेश प्रसारित कर रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment