Search

महेंद्र सिंह धोनी लंदन में सेलिब्रेट कर रहे वेडिंग एनिवर्सरी, साक्षी ने इंस्टा पर शेयर की फोटो

LagatarDesk : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह धोनी की आज 12वीं वेडिंग एनिवर्सरी है. इस बार धोनी अपनी एनिवर्सरी इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में सेलिब्रेट करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी इस बार लंदन में अपनी पत्नी साक्षी के साथ शादी की सालगिरह मनायेंगे. (पढ़ें, ED">https://lagatar.in/ed-did-not-file-reply-hearing-on-ias-pooja-singhals-bail-on-july-12/">ED

ने नहीं दाखिल किया जवाब, IAS पूजा सिंघल की बेल पर 12 जुलाई को सुनवाई)

साक्षी-जीवा के साथ लंदन में हैं धोनी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-1.jpg"

alt="" width="720" height="1328" /> दरअसल साक्षी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर कर साक्षी ने बताया कि धोनी और जीवा के साथ वो लंदन (london) पहुंच गयी हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि धोनी अपनी एनिवर्सरी लंदन में सेलिब्रेट करेंगे. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि धोनी अपना 41वां बर्थडे भी विदेश में ही मनायेंगे. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-the-witness-who-was-made-by-the-police-in-the-arms-act-he-turned-against-in-the-court-saying-the-police-had-signed-on-a-plain-page/">Lagatar

Exclusive : आर्म्स एक्ट में पुलिस ने जिसे बनाया था गवाह वह कोर्ट में मुकरा, कहा- पुलिस ने सादे पन्ने पर लिया था साइन

भारतीय टीम खेल रही है इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में पिछले साल की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई से खेला जायेगा. वहीं 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. पहले टी20 (7 जुलाई) के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में यह खिलाड़ी कपल की एनिवर्सरी और धोनी के बर्थडे में शिरकत कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/ed-did-not-file-reply-hearing-on-ias-pooja-singhals-bail-on-july-12/">ED

ने नहीं दाखिल किया जवाब, IAS पूजा सिंघल की बेल पर 12 जुलाई को सुनवाई

4 जुलाई 2010 को देहरादून में रचायी थी शादी

बता दें कि धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. आज शादी के 12 साल पूरे हो गये हैं. कपल सुखद पारिवारिक जिंदगी जी रहे हैं. दोनों की एक बेटी जीवा है. साक्षी और महेंद्र सिंह धोनी की फिल्मी लव स्टोरी से कम दिलचस्प नहीं है. दरअसल धोनी और साक्षी के पिता रांची में एक कंपनी में साथ काम करते थे. दोनों परिवारों में दोस्ती थी. माही और साक्षी भी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि कुछ समय बाद साक्षी की फैमिली देहरादून में शिफ्ट हो गयी. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-draupadi-murmu-will-reach-ranchi-at-12-10-pm-mp-mla-arrived-for-a-meeting-at-bnr-hotel/">अब

12.10 बजे रांची पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू, BNR होटल में बैठक के लिए पहुंचे सांसद-विधायक

दस साल कोलकाता के एक होटल में साक्षी और धोनी की हुई थी मुलाकात

करीब दस साल बाद धोनी और साक्षी की मुलाकात कोलकाता के एक होटल में हुई. जहां धोनी ईडन गार्डन्स में मैच खेलने के लिए ठहरे हुए थे. साक्षी इसी होटल में इंटर्नशिप कर रही थीं. दोनों की मुलाकात धोनी के मैनेजर और साक्षी के दोस्त युद्धजीत ने करायी थी. यह दोस्ती फिर प्यार में बदलने लगी. मार्च 2008 से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. करीब दो साल बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और 2010 में देहरादून में कपल ने सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक हो गये. इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-35-new-patients-found-in-24-hours-18-healthy-number-of-active-cases-344/">Jharkhand

Corona Update : 24 घंटे में मिले 35 नये मरीज, 18 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 344 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp