झामुमो आयी तो भवन नियमितीकरण विधेयक को पास करेगी
महुआ माजी ने विशेष रूप से कृषि उपज बाजार कर के उन्मूलन का समर्थन किया. बताया कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो इस कर को समाप्त करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेगी. बताया कि उनके प्रयासों से भवन नियमितीकरण विधेयक लाया गया था, लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों के चलते इसे पास नहीं किया जा सका. उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि जब अपर बाजार क्षेत्र में भवनों के ध्वस्तीकरण का मामला आया था, तो उन्होंने लोगों के साथ खड़े होकर प्रशासन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी तो भवन नियमितीकरण विधेयक को पास करवाकर व्यवसायियों को राहत प्रदान की जाएगी.झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटन के लिए उपयुक्त
रांची में यातायात की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने बताया कि एक दर्जन से अधिक फ्लाईओवर पाइपलाइन में हैं, जिससे शहर के जाम की समस्या कम होगी. इसके साथ ही, परिवहन नगर का निर्माण वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है, जो व्यापारिक समुदाय के लिए एक बड़ी सहूलियत साबित हो रहा है. उन्होंने अपर बाजार, मुख्य सड़क और आस-पास के क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या का समाधान करने के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता जताई. महुआ माजी ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र सरकार को राज्य का लगभग 1,36,000 करोड़ रुपए का रॉयल्टी लौटाना चाहिए, जिससे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर उन्होंने कहा कि झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य, वनस्पति और जीव-जंतु पर्यटन के लिए उपयुक्त हैं, और उनकी पार्टी इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में ब्रेन ड्रेन को रोकने के लिए उनकी पार्टी मेडिकल स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना करेगी. महुआ माजी ने रांची को मेट्रो सिटी बनाने के अपने दृष्टिकोण को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें और उनकी पार्टी को जनता का समर्थन मिला तो वे आने वाले वर्षों में रांची को एक आदर्श शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. कार्यक्रम संयोजक शैलेश अग्रवाल एवं अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि चुनाव के बाद जितने वाले प्रत्याशियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में चैंबर के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/padyatra-of-pandit-dhirendra-krishna-shastri-of-bageshwar-dham-for-awakening-of-sanatan-from-21st-november/">सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से [wpse_comments_template]