Search

पीएम के  दुर्गापुर भाषण पर महुआ मोइत्रा का तंज, मां काली ढोकला कभी नहीं खायेंगी, मोदी ने देर कर दी

Kolkata :  टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की  दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) रैली को लेकर तंज कसा है. दरअसल पीएम  मोदी ने दुर्गापुर में अपना भाषण मां काली और मां दुर्गा के जयघोष के साथ शुरू किया था.  

 

 

पीएम ने अपने लगभग आधे घंटे के भाषण के दौरान एक बार भी सीएम ममता बनर्जी का जिक्र नहीं किया. महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाली वोटर्स को लुभाने के लिए वे हथकंडा अपना रहे हैं.  

 

मोइत्रा ने कहा, बंगाली वोटर्स को लुभाने के लिए मां काली के जयकारे लगवाने में पीएम मोदी जरा लेट हो गये.  मां काली ढोकला न तो खाती हैं और न ही कभी खायेंगी. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी गुजरात से आते हैं.  ढोकला गुजरात की लोकप्रिय डिश है. 

 


कल शुक्रवार को दुर्गापुर रैली में प्रधानमंत्री ने सुशासन पर जोर देते हुए कहा था कि किस तरह से बंगाल को आजादी से पहले वाला सम्मान और गौरव मिल सकता है.  भाजपा ने इस बार पश्चिम बंगाल को लेकर रणनीति बदली. भाजपा नहीं चाहती कि उसकी वजह से ममता बनर्जी और लोकप्रिय हो.इस कारण भाजपा टीएमसी की कमियों पर फोकस कर रही है. भाजपा ममता बनर्जी का नाम नहीं ले रही है. 

 


दरअसल भाजपा चाहती है कि इस बार विधानसभा चुनाव मोदी बनाम ममता बनर्जी में न बदल जाये. चुनाव बदलाव बनाम टीएमसी हो. प्रधानमंत्री मोदी ने कल पश्चिम बंगाल को 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है.

 

 

पीएम ने  कहा, टीएमसी घुसपैठियों का खुलकर समर्थन कर रही है. जो लोग इस देश के नागरिक नहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई  जरूर की जायेगी. पीएम मोदी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और  लॉ कॉलेज बलात्कार मामला सहित शिक्षक भर्ती घोटाला मामला भी उठाया.


 

Follow us on WhatsApp