Search

मंईयां सम्मान योजना: 16वीं किस्त का भुगतान जल्द, 50 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ

Ranchi : झारखंड की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त का भुगतान जल्द ही लाभार्थियों के बैंक खातों में शुरू होने की उम्मीद है. विभाग ने नवंबर महीने की यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजने की तैयारी पूरी कर ली है.


मुख्य जानकारी

  • किस्त संख्या: 16वीं किस्त.
  • लाभार्थी: 50 लाख से अधिक पात्र महिलाएं. (पूर्वी सिंहभूम जिले में 2,80,000 से अधिक).
  • राशि: ₹2,500 प्रति लाभार्थी (मासिक किस्त).
  • विशेष लाभ: जिन पात्र महिलाओं को पिछली किस्तें किसी कारणवश नहीं मिल पाई थीं, उन्हें 16वीं किस्त में दो किस्तों की राशि (₹5,000) एक साथ मिल सकती है.


वित्तीय सशक्तिकरण का उद्देश्य

यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु की आर्थिक रूप से कमजोर महिला निवासियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान दिलाना है. विभाग के अनुसार, लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें बिना किसी रुकावट के राशि मिले.

आधार लिंक्ड बैंक खाता: लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक (DBT सक्षम) होना चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp