Deoghar : हावड़ा रेल मंडल के खाना जंक्शन पर इन दिनों नॉन-इंटरलॉकिंग व लैडर शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है. इसके चलते जसीडीह-देवघर-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. मेंटेनेंस व शिफ्टिंग का कार्य अगले 8 दिसंबर तक चलेगा. इसके चलते कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. वहीं, कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. ट्रेन नंबर 63519 बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू व 63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू 6 व 7 दिसंबर को बर्द्धमान की जगह आसनसोल से प्रस्थान करेंगी. इस अवधि में 63520 बोकारो स्टील सिटी-बर्द्धमान मेमू और 63510 झाझा-बर्द्धमान मेमू आसनसोल तक ही जाएगी. मेमू ट्रेन नंबर 63505, 63507, 63506 व 63508 5, 6 व 7 दिसंबर को रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन नंबर 63511 को 6 दिसंबर को तथा 63513, 63549, 63517 व 63523 को 6 व 7 दिसंबर को रद्द किया गया है.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 63512, 63516, 63522, 63526 और 63524 असंसोल-बर्द्धमान मेमू 6 व 7 दिसंबर को नहीं चलेंगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 63550 अंडाल-बर्द्धमान व ट्रेन नंबर 63552 असंसोल-अंडाल मेमू 6 और 7 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके साथ ही कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी. ट्रेन नंबर 22321 हावड़ा-सिउरी हूल एक्सप्रेस 6 व 7 दिसंबर को तथा ट्रेन नंबर 12383 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 13179 सियालदह-सिउरी मेमू 5 व 6 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 22322 सिउरी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस 6 व 7 दिसंबर तथा ट्रेन नंबर 12384 आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी 6 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 13180 सिउरी-सियालदह मेमू 6 व 7 दिसंबर को रद्द रहेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति अवश्य जांच लें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment