Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के भालूकखुलिया गांव में 'मंईयां योजना' के फॉर्म भरने के नाम पर कथित तौर पर 100 रुपये वसूले जाने की खबर आने के बाद बहरागोड़ा प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है.
विवाद को शांत करने और लाभार्थियों को मुफ्त में सुविधा देने के लिए सोमवार को पाथरा पंचायत में प्रखंड प्रशासन द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया. वहीं सोमवार को आयोजित इस कैंप में पाथरा पंचायत के सभी पात्र लाभुकों से बारी-बारी से निःशुल्क फॉर्म भरवाए गए.
प्रशासन की इस त्वरित प्रतिक्रिया से ग्रामीणों और खासकर महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें पहले फॉर्म के लिए पैसे देने पड़े थे. दरअसल कुछ महिलाओं और ग्रामीणों ने करण चंद्र सोरेन नाम के व्यक्ति पर 'मंईयां योजना' का फॉर्म भरने के लिए प्रति फॉर्म 100 रूपये लेने का आरोप लगाया था. इस खबर के मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment