Search

स्क्वैश वर्ल्ड कप: भारत ने हांगकांग को हराकर खिताब अपने नाम किया

Chennai :  भारत ने चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में फाइनल में टॉप सीड हांगकांग को हराकर स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. ये टीम इंडिया का पहला स्क्वैश वर्ल्ड टाइटल है, इससे पहले सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2023 के एडिशन में आया था जब भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

 

भारत ने चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में फाइनल में टॉप सीड हांगकांग चाइना को हराकर स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराकर खिताब जीता. इसी के साथ भारत स्क्वाश की विश्व चैंपियन बनने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई है.

 

स्क्वाश वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बना भारत

वहीं, भारत स्क्वाश वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बना है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एजिप्ट ने यह खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में जीत के साथ टीम इंडिया ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के लिए भी दावेदारी मजबूत कर ली है. आपको बता दें कि इन ओलंपिक खेलों में स्क्वाश का डेब्यू होने वाला है.

 

इस जीत के साथ भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारतीय दल इस टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना चैंपियन बनी है. भारत ने ग्रुप स्टेज में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से मात दी थी. इसके बाद क्वार्टफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 और सेमीफाइनल में एजिप्ट को 3-0 से मात दी. पीएम मोदी ने भी विश्व चैंपियन भारतीय दल को बधाई दी.

 

स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने (वर्ल्ड रैंकिंग 79) महिला एकल में 37वें नंबर की रैंकिंग वाली ली का यी को 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से हराया.

 

फिर पुरुष एकल मुकाबले में एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को मात दी. भारत के बेस्ट रैंकिंग 29वें स्थान के खिलाड़ी अभय ने 42वीं रैंकिंग वाले लाउ को 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से मात दी. इसके बाद 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 (7-2, 7-2, 7-5 से हराया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp