Dhanbad : जिले के निरसा अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कुमारधुबी चौक से अवैध बालू लदे दो 16 चक्का ट्रकों को जब्त किया है. पकड़े गए दोनों ट्रक पश्चिम बंगाल नंबर के हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी51सी 4949 और डब्ल्यूबी65डी 9956 बताया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था बालू
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कुमारधुबी चौक में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दोनों ट्रकों को रोका गया और कागजात मांगे गए. लेकिन चालकों ने बालू से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी है और खनन विभाग द्वारा कागजातों की जांच कराई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment