Search

सरकार और BCCL की नाकामी से फल-फूल रहे कोयला माफिया : जयराम महतो

  • सड़क जाम मामले में पेशी के लिए धनबाद कोर्ट पहुंचे जयराम

Dhanbad :  डुमरी विधायक जयराम महतो सोमवार को सड़क जाम करने के मामले (वर्ष 2015) में धनबाद न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही उन पर कई मामलों में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह माननीय न्यायालय के प्रति पूर्ण सम्मान रखते हुए अपना पक्ष रखने के लिए अदालत पहुंचे हैं.

 

वहीं केंदुआडीह गैस रिसाव मामले पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या सरकार लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने या मौत होने के बाद ही जागेगी. इसमें अब केवल प्रक्रियाओं की नहीं, बल्कि ठोस फैसलों की जरूरत है. उन्होंने कहा फिलहाल प्रभावित लोगों को अविलंब सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की जरूरत है. 

 

इस दौरान जयराम महतो ने कोयला चोरी के मुद्दे पर भी सरकार और बीसीसीएल को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि देश की खनिज संपदा का हवाला देकर जमीन अधिग्रहण किया जाता है. लेकिन उसका लाभ देशहित से ज्यादा कोयला माफियाओं को पहुंच रहा है.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. इसके बावजूद संबंधित एजेंसियां इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है. विधायक ने यह भी कहा कि जब क्षेत्र के सांसद पर ही आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच की मांग उठ रही हो तो ऐसे में आम जनता की सुनवाई कौन करेगा. उन्होंने सरकार से कोयला चोरी पर सख्ती से रोक लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp