Chaibasa : साइबर अपराध के एक संगीन मामले में जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मो० शमसेर अली उर्फ शमसेर आलम (39 वर्ष) ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया. फिर लॉकडाउन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर लगातार संपर्क बनाता रहा. बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर भरोसा हासिल किया.
शादी.कॉम से नंबर लेकर युवती को ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि 2023 में आरोपी ने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि उसके परिवार वाले दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकते. बाद में पता चला कि आरोपी के भाई निसार अली ने उसकी बिहार की एक अन्य लड़की से शादी करा दी, जिसके बारे में पीड़िता को जानकारी नहीं दी गई.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं और उन्हें हटाने के बदले 5 लाख रुपये की मांग की. रकम न देने पर लगातार धमकी दी जाती रही, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगी.
साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी मो० शमसेर अली
पीड़िता की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 73/25, दिनांक 04 दिसंबर को अन्य धाराओं के साथ IT Act 2000 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. विषय की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर की अगुवाई में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया.
तकनीकी शाखा की सहायता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी मो० शमसेर अली उर्फ शमसेर आलम को 08 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन और पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद की गईं, जिन्हें पुलिस ने जप्ती सूची के आधार पर जब्त कर लिया है.
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात व्यक्ति से निजी जानकारी, फोटोग्राफ या व्यक्तिगत डेटा साझा करने से बचें और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी मिलने पर डायल 112, टोल फ्री नंबर 1930 या नजदीकी थाना में सूचना दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment