Search

रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे माले विधायक, कहा- सरकार अगर ईमानदार है तो रोजगार देने के वादे को पूरा करे

Ranchi : झारखंड मानसून सत्र के पहले दिन बगोदर से भाकपा माले विधायक विनोद सिंह विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठे. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार पर रोजगार मामले पर राज्य की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में 3 लाख से ज्यादा पद खाली है, लेकिन सरकार गठन के 19 माह के बाद भी इसे भरने का काम शुरू नहीं हुआ है. सरकार अगर नई नियोजन की बाद छोड़ भी दे, तो पहले से ही पूरी हो चुकी नियुक्ति प्रक्रिया को अभी तक शुरू नहीं कर पाई है. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/new-twist-in-adityapur-businessmans-disappearance-wifes-alleged-audio-goes-viral-says-staffs-wife-your-son-will-reach-safely/">आदित्यपुर

के कारोबारी के गायब होने के मामले में नया मोड़, पत्नी का कथित ऑडियो वायरल, स्टाफ़ की पत्नी को कहा-आपका लड़का सही सलामत पहुंच जाएगा

हेमंत सरकार रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू करें

बता दें कि झारखंड में मानसून सत्र चल रहा है. राज्य के बेरोजगार छात्र काफी परेशान है. इसमें पंचायत सचिव अभ्यर्थी हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शामिल है. माले विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार अगर अपने वादों पर ईमानदार है, तो तत्काल रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही जो परीक्षाएं पूर्व में पूरी हो चुकी है. उसे कंप्लीट किए छात्र छात्राओं को उसे अविलंब नियुक्ति पत्र दे. इसे भी पढ़ें -अब">https://lagatar.in/now-approval-will-have-to-be-taken-at-the-district-level-before-installing-mobile-towers-towers-will-not-be-installed-on-illegal-buildings/">अब

मोबाइल टावर लगाने से पहले जिला स्तर पर लेनी होगी मंजूरी, अवैध भवनों पर नहीं लगेंगे टावर

जानें इन मांगों को लेकर विनोद सिंह बैठे धरने पर

  • सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली हो.
  • हाई स्कूल शिक्षक, पंचायत सचिव समेत तमाम चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र हो.
  • अनुबंध कर्मियों को किया अपने वादे को पूरा करे सरकार.
इसे भी पढ़ें -निजोजन">https://lagatar.in/bjp-will-surround-the-government-with-the-demand-for-changes-in-nijjan-policy-and-inclusion-of-regional-languages-amit-mandal/">निजोजन

नीति में बदलाव और क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल कराने की मांग के साथ सरकार को घेरेगी भाजपा : अमित मंडल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp