Search

ममता बनर्जी ने विधान सभा में कहा, वोट चोर पार्टी का एक भी विधायक बंगाल में नहीं बचेगा

 Kolkata : प बंगाल विधान सभा में आज गुरुवार को CM ममता बनर्जी ने हंगामे के बीच मोदी सरकार और भाजपा पर हल्ला बोला. कहा कि मैं बंगालियों पर हो रहे अत्याचार  की की निंदा करती  हूं.  जल्द ही एक ऐसा समय आयेगा जब बंगाल में भाजपा का एक भी विधायक नहीं बचेगा. जनता खुद यह सुनिश्चित करेगी.

 

 

 

 

 

ममता ने कहा कि भाजपा की हार यहां निश्चित है, क्योंकि बंगालियों के खिलाफ भाषाई आतंक फैलाने वाली कोई भी पार्टी बंगाल कभी नहीं जीत सकती.  ममता ने भाजपा को वोट चोर पार्टी करार देते हुए उसे पूरी तरह भ्रष्ट, बंगालियों को सताने वाली और धोखेबाज़ी में माहिर पार्टी बताया.  कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कलंक है.  

 

ममता ने कहा कि  उन्हें लगता है कि वे बंगाल में भी हमारी आवाज़ दबा सकते हैं. चाहे आप मेरा सिर काट दें, मैं बंगाली में ही बोलती रहूंगी. ममता ने मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आपको चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर, धन-बल और बाहुबल से चुनाव जीतने में शर्म नहीं आती? आप डरे हुए हैं. इसीलिए आप हमारी भाषा का अपमान करते हैं और हमारे लोगों को परेशान करते हैं.

 

इस क्रम में कहा कि मोदी और अमित शाह सबसे बड़े चोर हैं.  भाजपा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं दिया. लेकिन आज वे देश को बेच रहे हैं. वे सांप्रदायिकता फैलाते रहे हैं. स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के अपार बलिदान से अनभिज्ञ हैं. ममता ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने बंगाल का 1.95 लाख करोड़ रुपये बकाया रोक रखा है.  

 

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सब चोरों के नाम मोदी, मोदी, मोदी, क्यों है? कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान करने का दोषी ठहराया गया था. न्यायालय ने उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया क्योंकि उन्होंने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था.  


शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा में वही मोदी चोर का नारा लगा रही हैं, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जायेगी.?  उन्होंने भी वही अपराध किया है, एक पूरे समुदाय का अपमान किया है. विस अध्यक्ष को उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए थी.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp