बोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी
ममता बनर्जी वहां धुआंधार रैलियां कर रही हैं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, अगर एक गुजराती पूरे देश में जा सकता है, तो एक बंगाली क्यों नहीं? बता दें कि गोवा में चुनाव से पहले ममता बनर्जी वहां धुआंधार रैलियां कर रही हैं. रैली में ममता बनर्जी ने कहा, मुझे बताया गया है कि मैं बंगाली हूं. फिर वह क्या है? वह गुजराती है? क्या हमने कहा कि वह गुजराती हैं, इसलिए यहां नहीं आ सकते? एक बंगाली राष्ट्रगान लिख सकता है लेकिन एक बंगाली गोवा नहीं आ सकता? हम सभी गांधी जी का सम्मान करते हैं. क्या हमने कभी यह सवाल किया है कि गांधीजी बंगाली हैं या गैर-बंगाली या गोवा के या यूपी से? देश का नेता वही होता है जो सबको साथ लेकर चलता है. एक राष्ट्रीय नेता वह होता है जो सभी को साथ लेकर चलता है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-again-in-headlines-opposition-needs-minister-ajay-mishras-resignation-rahuls-adjournment-motion-in-lok-sabha/">लखीमपुरहिंसा फिर सुर्खियों में, विपक्ष को मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा चाहिए, लोकसभा में राहुल का स्थगन प्रस्ताव
गोवा को गुजरात या दिल्ली से नहीं चलाया जायेगा
टीएमसी की अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के गोवा की राजनीति में प्रवेश पर अन्य दलों ने सवाल उठाया था, हालांकि, उन्होंने सफाई दी कि टीएमसी गोवा में अपने नेताओं को रिमोट कंट्रोल से चलाने के लिए नहीं, बल्कि उनका समर्थन करने के लिए थी. इस क्रम में पूछा कि क्या गोवा गुजरात से चलता है. कहा कि गोवा को गुजरात या दिल्ली से नहीं चलाया जायेगा. गोवा के लोग गोवा को चलायेंगे. यह भी जान लें कि पणजी में ममता बनर्जी ने अपनी हिंदू ब्राह्मण पहचान पर जोर दिया. कहा, जब मतदान का समय होता है, तब हम गंगा के किनारे केवल पूजा के लिए नहीं जाते हैं. जब वोट देने का समय होता है, मोदीजी गंगा में डुबकी लगाते हैं. इसे भी पढ़ें : विपक्षी">https://lagatar.in/screw-in-the-unity-of-the-opposition-sonia-gandhi-held-a-meeting-with-sharad-pawar-and-other-leaders-bypassing-mamta-kejriwal/">विपक्षीएकता में पेंच, शरद पवार सहित अन्य नेताओं संग सोनिया गांधी ने मीटिंग की, ममता, केजरीवाल को दरकिनार किया
Leave a Comment