Kolkata : लोकसभा चुनाव (2024 )से पहले विपक्षी एकता पटरी से उतरती दिख रही है. TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा कर दी है कि वह किसी भी पार्टी के साथ चुनाव में नहीं जायेगी. तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रुप के हाथ लगी बड़ी ब्लॉक डील, जीक्यूजी पार्टनर्स ने 15,446 करोड़ के शेयर खरीदे
CPM और कांग्रेस की भाजपा के साथ सेटिंग है
ममता बनर्जी ने कहा, 2024 में हम तृणमूल और जनता के बीच गठबंधन देखेंगे. हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जायेंगे. हम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेंगे. CPM और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दोनों की भाजपा के साथ सेटिंग है. उन्होंने कहा, अगर अपवित्र गठबंधन होते हैं तो कांग्रेस कैसे भाजपा से लड़ेगी? वामपंथी भाजपा से कैसे लड़ेंगे. सीपीएम और कांग्रेस कैसे भाजपा विरोधी होने का दावा कर रही हैं?
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक : भाजपा विधायक के ठिकानों पर रेड,आठ करोड़ कैश बरामद, बेटा 40 लाख घूस लेते गिरफ्तार
कांग्रेस, लेफ्ट और भाजपा सभी ने सरदिघी में सांप्रदायिक कार्ड खेला
पश्चिम बंगाल के सरदिघी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने तृणमूल को मात दे दी. इसे लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट और भाजपा सभी ने सरदिघी में सांप्रदायिक कार्ड खेला. अंतर बताया कि भाजपा ने इसे (सांप्रदायिक कार्ड) खुलेआम खेला, लेकिन सीपीएम और कांग्रेस ने इसे अधिक विस्तार दिया. ममता के अनुसार इस प्रकरण से सबक मिला कि सीपीएम और कांग्रेस की बात नहीं सुननी चाहिए. दोनों भाजपा के साथ काम करते हैं. हम उनके साथ गठबंधन नहीं कर सकते.
TMC जनता के समर्थन से अकेले लड़ेंगी
ममता ने अपनी बात को विस्तार दिया कि 2024 में हम तृणमूल और जनता के बीच गठबंधन देख रहे हैं. TMC किसी भी राजनीतिक दल के साथ नहीं जायेगी. जनता के समर्थन से अकेले लड़ेंगी. याद करें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन मजबूत कर ली. 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटों पर परचम लहराया.