Search

सदर अस्पताल में लगा ब्रेस्ट कैंसर जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन


Ranchi :  ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए रांची सदर अस्पताल में डिजिटल मैमोग्राफी मशीन का रविवार को उद्घाटन किया गया. वीनस डीआरवी प्लस' नामक यह अत्याधुनिक मैमोग्राफी मशीन रोटरी क्लब ऑफ रांची ने उपलब्ध कराई है. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. 


'आयुष्मान भारत' एवं बीपीएल के लाभार्थियों के लिए जांच निःशुल्क होगी. जबकि अन्य लोग सिर्फ 11 सौ रुपये देकर जांच करा सकते हैं.सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि यह मशीन ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में कारगर होगी. समय से बीमारी का पता चलने पर उसका इलाज भी समय से शुरू हो सकेगा. 


क्या है मैमोग्राफी मशीन की खासियत


•    यह फुल फील्ड डिजिटल मैमेग्राफी (एफएफडीएम) तकनीक पर आधारित है 
•    मैमोग्राफी मशीन में एक एक्स-रे ट्यूब, एक डिटेक्टर और एक जनरेटर होता है
एक्स-रे ट्यूब से निकलने वाली किरणें स्तन से होकर गुजरती हैं और डिटेक्टर द्वारा कैप्चर की जाती हैं, जिससे एक छवि बनती है
•    यह मशीन उच्च गुणवत्ता वाली इमेज मात्र 10 सेकंड में स्क्रीन पर दिखा देती है. 
•    कम दबाव और दर्दरहित जांच के लिए इसमें विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कंप्रेशन पैडल्स लगे हैं.

 

Follow us on WhatsApp