Search

ममता बनर्जी ने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन 2024 में भाजपा को हराने एक साथ आयेंगे

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह और पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड के उनके समकक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कई अन्य विपक्षी दलों के साथ हाथ मिलायेंगे. आज गुरुवार को अपनी पार्टी TMC के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा अपने अहंकार और लोगों के गुस्से के कारण घोर पराजय का सामना करेगी. इसे भी पढ़ें : ढोंगी">https://lagatar.in/hindu-society-is-hypocritical-number-one-the-governor-of-gujarat-said/">ढोंगी

नंबर वन है हिंदू समाज! गुजरात के राज्यपाल बोले, गौ माता की जय बोलते हैं… दूध नहीं देती तो घर से निकाल फेंकते हैं…

भाजपा का 300 सीटों का अहंकार उसकी नियति होगी.

उन्होंने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन सहित अन्य लोग 2024 में एक साथ आयेंगे. सभी विपक्षी दल भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलायेंगे. एक तरफ हम सब होंगे और दूसरी तरफ भाजपा. भाजपा का 300 सीटों का अहंकार उसकी नियति होगी. 2024 में खेला होबे...खेला होबे... का नारा दिया. बता दें कि यह पिछले साल विधानसभा चुनावों के दौरान टीएमसी का सशक्त नारा था, जिसमें टीएमसी ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की थी. इसे भी पढ़ें :CAA">https://lagatar.in/caa-in-discussion-again-bench-of-cji-uu-lalit-and-justice-ravindra-bhat-will-hear-220-petitions-on-september-12/">CAA

फिर चर्चा में, CJI यूयू ललित और जस्टिस रविंद्र भट की बेंच 12 सितंबर को 220 याचिकाओं पर करेगी सुनवाई

हेमंत सोरेन सरकार को गिरने से बचाया

ममता बनर्जी ने दावा किया कि ‘ हाल ही में बंगाल पुलिस ने झारखंड के विधायकों को बहुत अधिक नकदी के साथ गिरफ्तार कर पड़ोसी राज्य में खरीद-फरोख्त को रोका और हेमंत सोरेन सरकार को गिरने से बचाया. जान लें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला में 30 जुलाई को झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के वाहन को रोककर उससे लगभग 49 लाख रुपये नकद बरामद किये गये थे और तीनों विधायकों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

भाजपा को लगता है कि वह हमें सीबीआई और ईडी से डरा सकती है

विधायकों ने दावा किया था कि यह पैसा उनके राज्य (झारखंड) में एक आदिवासी त्योहार के लिए साड़ियां खरीदने के वास्ते था. झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा रही कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश करके हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही थी. बनर्जी ने कहा, भाजपा को लगता है कि वह हमें सीबीआई और ईडी से डरा सकती है, लेकिन जितना अधिक वे लोग इस तरह के हथकंडे अपनायेंगे, उतना ही अगले साल के पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों में हार के करीब पहुंचेंगे. ममता ने विभिन्न मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा TMC वरिष्ठ नेताओं पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उनके और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कथित रूप से दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने के लिए भाजपा और मीडिया के एक वर्ग की आलोचना की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp