Search

ममता बनर्जी  की बीजेपी नेताओं को धमकी, कहा, सेंट्रल फोर्स जाने के बाद हाथ जोड़ोगे

 Kolkata :  पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार अभियान में दिग्गज नेताओं की जुबानें भी फिसल रही हैं. बीजेपी-टीएमसी के बड़े नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने नंदीग्राम  की जनसभा में बीजेपी के लोगों को खुलेआम धमकी दी, कहा कि चुनाव के बाद केंद्र सरकार के भेजे गये सुरक्षाकर्मी तो वापस चले जायेंगे, लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम इनको देख लेंगे और तब बीजेपी के लोग कहेंगे कि यहां कुछ और दिनों तक केंद्रीय सुरक्षा बलों को रहने दो. ताकि वो हमें बचा सकें. ममता ने कहा,  नंदीग्राम से चुनाव इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि मेरे कैडर को धमकाया जा रहा है.  इस क्रम में ममता बनर्जी ने कहा, इंच इंच की खबर रखती हूं. केंद्रीय सुरक्षा बलों को जाने दो. हम ही रहेंगे यहां पर उसके बाद क्या होगा हाथ जोड़ोगे कि सेंट्रल पुलिस को कुछ और दिन छोड़ दो. ममता के साथ  जनता ने जोर जोर से खेला होबे का नारा भी लगाया.

कई गद्दार और मीरजाफर काम कर रहे थे

 ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी गलती यह रही कि उनके नीचे कई गद्दार और मीरजाफर काम कर रहे थे. टीएमसी  छोड़कर बीजेपी  में शामिल शुवेंदु को लेकर उन्होंने कहा, आज जिस अमित शाह को खुश करने की कोशिश कर रहे हो उसी से तुम्हे बड़ा झटका मिलेगा. तुमने मेरे लोगों के हाथ-पैर तोड़े हैं लेकिन ये गुंडागर्दी नंदीग्राम में नहीं चलेगी. ममता ने कहा, अगर गुंडागर्दी है तो चलो पंगा लोगे? तुम्हारे पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं और मुझे बाहरी बता रहे हो.`

नंदीग्राम आंदोलन को एक बार फिर सम्मान देना चाहती हूं

ममता ने कहा,  नंदीग्राम से चुनाव इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि मेरे कैडर को धमकाया जा रहा है. जब उसने यहां की विधायकी से इस्तीफा दिया तभी मैने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. मैं सीएम हूं और वो मुझे बाहरी बता रहे हैं. उनके पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं. मैं नंदीग्राम से इसलिए भी चुनाव लड़ रही हूं क्योंकि ऐसा करके नंदीग्राम आंदोलन को एक बार फिर सम्मान देना चाहती हूं. https://lagatar.in/?p=43354

https://lagatar.in/amit-shahs-war-on-audio-leak-issue-who-did-the-phone-tapping-in-the-code-of-conduct-whose-permission-leaked-the-conversation/43267/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp