Search

सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार : चुनाव बाद हिंसा की CBI जांच के HC के आदेश के खिलाफ दायर की याचिका

Lagatar Desk : ममता बनर्जी सरकार ने फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस बार उसने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की सीबीआई जांच का आदेश जारी किया था. ममता बनर्जी सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में राज्य सरकार ने कहा है कि सीबीआई केंद्र के इशारे पर काम करती है. उसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/state-government-gift-ministers-officers-now-you-will-be-able-to-buy-mobiles-up-to-rs-40000-resolution-issued/">राज्य

सरकार का तोहफा : अब 40,000 रुपये तक का मोबाइल खरीद सकेंगे मंत्री-अफसर, संकल्प जारी

सीबीआई ने कथित हिंसा को लेकर 31 मामले दर्ज किये हैं

मालूम हो कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित हिंसा को लेकर 31 मामले दर्ज किये हैं. अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को 10 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें छह हत्या के आरोपों से संबंधित हैं, दो कथित सामूहिक बलात्कार और बलात्कार के हैं जबकि बाकी मामले हमले, अनधिकृत प्रवेश और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित हैं. अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से 19 अगस्त 2021 को जारी आदेशों के अनुपालन में दस और मामले दर्ज किए हैं. सीबीआई ने इन मामलों की जांच अपने हाथों में ले ली है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp