धनखड़ ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, 12.30 बजे उपराष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-suicide-attack-on-army-camp-in-rajouri-3-soldiers-martyred-2-terrorists-killed/">जम्मू-कश्मीर
: राजौरी में आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला , तीन जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
राज्य सरकार आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुकी है
उन्होंने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार है. राज्य सरकार आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुकी है. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है.जिस तरह से आय से अधिक संपत्ति की वसूली की जा रही है और कोर्ट के फैसले आ रहे हैं. उसको देखकर नहीं लगता है कि यह सरकार दिंसबर तक भी चलेगी. सरकार गिरने के बाद भाजपा चुनाव लड़ेगी और सरकार बनायेगी. इसे भी पढ़ें - रक्षाबंधन">https://lagatar.in/feed-this-delicious-dish-to-your-brother-on-rakshabandhan/">रक्षाबंधनपर अपने भाई को खिलाये ये स्वादिष्ट पकवान
तृणमूल कांग्रेस में दो समूह हैं
शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूरी पार्टी ही भ्रष्टाचारी है. पार्टी में दो समूह हैं. दोनों अपनी-अपनी अलग-अलग राह पर चल रहे है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं उनको कुछ नहीं कहूंगा, जिन्होंने संघर्ष किया और पार्टी को खड़ा किया है, लेकिन जो लोग सत्ता में हैं और ममता बनर्जी के करीबी हैं, वो भ्रष्टाचारी हैं. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-11-ranchi-hui-water-paani-including-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।11 अगस्त।।ED की 22 जगहों पर छापेमारी।।वजूद के लिए संघर्ष करे आदिवासी-हेमंत।।हमें कमजोर न समझे केंद्र:भूपेश।।PM का काला जादू अटैक।।नीतीश सरकार समय से पहले गिरेगी-सुमो।।रांची हुई पानी-पानी।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
भाजपा सरकार गिराने में पानी की तरह पैसा बहा रही है
शुभेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में जो खेला खेल रही है, वह यहां नहीं होगा. भाजपा सरकार गिराने में पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन समय का इंतजार करिये एक दिन ऐसा भी आएगा जब भाजपा ही नहीं रहेगी. बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह को टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी है.इन सभी नेताओं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन उसी तरह होगा, जैसे महाराष्ट्र में हुआ है. इसे भी पढ़ें - राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-bdo-held-a-meeting-for-the-success-of-the-tricolor-campaign-at-har-ghar/">राजनगर: हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए बीडीओ ने की बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment