Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों लगातार SIR के विरोध में राज्य में जनसभाएं कर रही है. कल उन्होंने मालदा में जनसभा कर मोदी सरकार और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया था. आज 4 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
यहां भी मालदा जनसभा की तर्ज पर ममता बनर्जी केंद्र सरकार, भाजपा और आयोग पर जमकर बरसी. ममता बनर्जी ने जनता के समक्ष मुद्दा उठाया कि बंगाल में चुनाव से ठीक तीन माह पहले जानबूझकर SIR प्रकिया क्यों शुरू की गयी.
आरोप लगाया कि सिर्फ विपक्ष शासित राज्यों को ही निशाना बनाया जा रहा है. असम-त्रिपुरा आदि राज्यों का जिक्र करते हुए पूछा कि वहां SIR क्यों नहीं लागू किया गया.
ममता ने देश भर में बंगाली भाषा बोलने वाले लोगों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया. कहा कि उन्हें जबरन बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है. सोनाली खातून नाम की महिला का जिक्र करते हुए कहा कि एक गर्भवती महिला को अवैध रूप से बांग्लादेश भेज दिया गया. उसे वापस लाने के लिए टीएमसी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का याचिका दायर की है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह नौ महीने की गर्भवती सुनाली खातून और उसके 8 साल के बच्चे को बांग्लादेश से वापस लाये. कोर्ट ने कहा कि कानून को कभी-कभी इंसानियत के आगे झुकना होता है.
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल से नफरत करती है. वह बंगाल विरोधी है. दावा किया कि SIR के नाम पर डिटेंशन कैंप तैयार किये जा रहे हैं. ममता ने सभा में आये लोगों से कहा, जब तक राज्य का हर व्यक्ति SIR फॉर्म नहीं भर लेता, तब तक वह भी फार्म नहीं भरेगी.
ममता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मतुआ समाज, अल्पसंख्यकों सहित अन्य समुदायों के खिलाफ साजिश रच रही है. ममता ने अपील की कि चुनाव से पूर्व किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग और लुभावने नारों की साजिश में न फंसें.
उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा, गोदी(मोदी) सरकार ने चुनिंदा लोगों के वोट खरीदने के लिए पहले 10 हजार रुपये दिए और चुनाव के बाद बुलडोजर चलवा दिया. ममता ने चेताया कि लोग केंद्र की सब्सिडी पर निर्भर न रह कर राज्य सरकार की सामाजिक योजनाओं पर भरोसा कायम करें.
ममता बनर्जी ने सभा में टीएमसी सरकार की उपलब्धियाम गिनाते हुए कहा, मां, माटी और मानुष की सरकार ने विकास और समुदायों के उत्थान के लिए लगभग 900 करोड़ का निवेश करते हुए 189 परिवर्तनकारी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है. कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, रूपश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाएं अनगिनत महिलाओं को सशक्त बना रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment