New Delhi : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि विदेश से जो नेता भारत आते हैं, विपक्षी नेताओं को उनसे मिलने नहीं दिया जाता.
बाहर से आने वाले डेलिगेशन के साथ LOP की मीटिंग होती है- ये ट्रेडीशन है, हमेशा से होता आया है।
— Congress (@INCIndia) December 4, 2025
लेकिन मोदी सरकार बाहर से आने वाले डेलिगेट्स से कहती है कि LOP से न मिलें। ये हर बार किया जा रहा है।
हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार नहीं, विपक्ष भी करता है, फिर भी सरकार नहीं… pic.twitter.com/NrWc02F0Ie
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर आज शाम भारत आ रहे हैं. वे इंडिया-रूस समिट में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि यह परंपरा रही है कि किसी भी विदेशी डेलिगेशन के साथ LOP की मुलाकात कराई जाती है. सालों से यह होता आया है. वाजपेयी जी, मनमोहन के समय भी ऐसा होता था.
राहुल गांधी के अनुसार मोदी सरकार बाहर से आने वाले डेलिगेट्स से कहती है कि वह नेता प्रतिपक्ष से न मिले. राहुल ने आरोप लगाया कि जब से देश में मोदी सरकार है, ऐसा किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने इस क्रम में कहा, हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार नहीं, विपक्ष भी करता है, फिर भी सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष बाहर (विदेशी नेता) के लोगों से मिले. कहा कि यह परंपरा है कि नेता विपक्ष विदेशी डेलिगेशन से मिले, लेकिन नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस परंपरा का पालन नहीं करते.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, लीडर ऑफ अपोजिशन ने पुतिन वाले मामले पर अपनी बात कह दी है. सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्र में यह अच्छा होगा कि विदेशी मेहमान सबसे मिलें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें..



Leave a Comment