New Delhi : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज गुरुवार को मोदी सरकार पर दिल्ली-एनसीआर में गहराते वायु प्रदूषण को लेकर हल्ला बोला. कहा कि सांस लेना भी मुश्किल है. बच्चे-बूढ़े सभी परेशान हैं.सोनिया गांधी संसद के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs protest in front of Makar Dwar on Parliament premises over air pollution issue. pic.twitter.com/pma2o4Ehnx
— ANI (@ANI) December 4, 2025
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाये. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस बात से इनकार किया कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है. कहा कि सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए आगे बढेगी को हमलोग केंद्र के साथ खड़े रहेंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम किस मौसम का आनंद लें, बाहर की स्थिति देखिए.यह सांस लेने लायक भी नहीं हैं सोनिया जी का नाम लेकर कहा, उन्हें अस्थमा है. उनके जैसे वरिष्ठ नागरिक सांस भी नहीं ले पा रहे हैं.. बच्चे तक सांस नहीं ले पा रहे हैं. स्थिति बदतर होती जा रही है. सरकार सिर्फ बयानबाज़ी करती है. सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए.. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे को दोष दें.
इससे पहले विपक्षी सांसदों ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद परिसर में मकर द्वार के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. सांसद ऑक्सीजन मास्क पहने हुए थे. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा. एक बैनर पर लिखा हुआ नजर आया, मौसम का मजा लीजिए. बैनर पर लिखी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी को लेकर थी.
दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में मोदी मौसम का मजा वाली टिप्पणी की थी. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने वायु प्रदूषण पर संसदीय चर्चा की मांग की. प्रदर्शन मेंमल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment