Search

I-PAC पर ED रेड के विरोध में ममता का मार्च, अमित शाह पर निशाना साधा, कहा, मुझे हमलों की आदत हो गयी है

Kolkata :  I-PAC के चीफ प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर कल गुरुवार को हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद काफी घटनाएं घटी हैं. आज शुक्रवार को टीएमसी सासंदों ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई टल गयी.

 

 

जान लें कि ED और टीएमसी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ याचिकाएं  दायर की है. ईडी ने अपनी  याचिका में बंगाल पुलिस, सीएम ममता बनर्जी पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है.  जबकि TMC ने कोर्ट से ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज़ तुरंत वापस करने के निर्देश देने की मांग की है.

 

इस क्रम में आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में I-PAC कार्यालय पर ED की छापेमारी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.

 

आज शुक्रवार को    ममता ने तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों सहित बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ 8B बस स्टैंड इलाके से मार्च शुरू किया.  केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध नारे लगाये गये.

 

ममता ने आरोप लगाया कि  2026 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बदला लेने के लिए  केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इस दौरान ममता ने ED की कार्रवाई पर कहा, मुझे हमलों की आदत हो गयी है. उन्होंने कहा,  कल का दिन मेरा  पुनर्जन्म होने जैसा है. उन्होंने कहा कि कल(गुरुवार) जो मैंने किया, ठीक किया. बता दें कि कल ED रेड के दौरान वहां  ममता पहुंची थी और कई सारे कागजात अपने साथ ले आयी थी.  इसके विरोेध में ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. 

 

 
 ममता बनर्जी ने इससे पूर्व  ED पर आरोप लगाया कि  एजेंसी पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज़, हार्ड डिस्क और गोपनीय संगठनात्मक डेटा ज़ब्त करने की कोशिश कर रही थी. जबकि इसका किसी भी वित्तीय जांच से कोई लेना-देना नहीं था.  

 


इससे पहले ममता बनर्जी ने दिल्ली में गृह मंत्रालय  के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों के साथ हुए बर्ताव की निंदा करते हुए अमित शाह पर निशाना साधा और इसे शर्मनाक, अस्वीकार्य और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला  बताया.   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp