Search

ममता की भविष्यवाणी, 2024 में भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी, नफरत और हिंसा की राजनीति देश में नहीं चलेगी

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत NDA को हराने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा की नफरत और हिंसा की राजनीति की देश में नहीं चलेगी. मंगलवार को पुरुलिया जिले में TMC कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्ट है. कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी जैसे विनाशकारी फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. यह एक बड़ा घोटाला है. आरोप लगाया कि विपक्ष को चुप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों(CBI, ED) का इस्तेमाल किया जा रहा है.

2024 के लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए नो एंट्री होंगे

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा, मैं यह स्पष्ट कर दूं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए नो एंट्री होगी. इस सरकार को जाना है. कहा कि भाजपा के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि 2024 में भाजपा की नफरत और हिंसा की राजनीति को देश में कोई स्थान नहीं मिले. इसे भी पढ़ें : सिंगर">https://lagatar.in/singer-kk-has-injury-marks-on-his-face-and-head-police-filed-a-case-of-unnatural-death/">सिंगर

KK के चेहरे और सिर पर चोट के निशान, पुलिस ने अननैचुरल डेथ का किया केस

बंगाल की मिट्टी ने मुझे लोगों के लिए लड़ने की ताकत दी है

ममता ने ट्वीट कर कहा, पुरुलिया की मिट्टी और बंगाल की मिट्टी ने मुझे लोगों के लिए लड़ने की ताकत दी है. मैं किसी से नहीं डरती. जब लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने की बात आती है, तो मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगी. बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरुआत झूठे वादों के साथ की. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने आम लोगों की जिंदगी तबाह कर दी केंद्र की जनविरोधी सरकार से देश के नागरिक तंग आ चुके हैं. इसे भी पढ़ें : चंदा">https://lagatar.in/bjp-number-one-in-raising-donations-got-477-crores-congress-bagged-74-5-crores-election-commissions-2020-21-report/">चंदा

जुटाने में भाजपा नंबर वन, मिले 477 करोड़, कांग्रेस की झोली में 74.5 करोड़, चुनाव आयोग की 2020-21 की रिपोर्ट

सीबीआई और ईडी पहले भाजपा के भ्रष्ट मंत्रियों को गिरफ्तार करे

विपक्ष को खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई और ईडी पहले भाजपा के भ्रष्ट मंत्रियों को गिरफ्तार करे. बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष को चुप कराने के लिए सीबीआई और ईडी सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही हैं. वे विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं. मोदी सरकार ने दिल्ली के मंत्री(सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के एक मंत्री को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें :  ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/oxford-university-canceled-the-event-of-vivek-agnihotri-the-director-said-suppressed-the-hindu-voice-will-file-a-case/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी ने विवेक अग्निहोत्री का इवेंट कैंसिल किया, डायरेक्टर ने कहा, हिंदू आवाज को दबा दिया, केस करेंगे

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप निराधार  

आप झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर केंद्रीय एजेंसियों को भेज रहे हैं. पश्चिम बंगाल में किसी को कोयला चोर कह रहे हैं. भाजपा के मंत्रियों के बारे में क्या? उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? उन्हें भी सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए. बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा, 2019 में भी उन्होंने कहा था कि भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी और हमने परिणाम देखे हैं. भाजपा 2024 में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp