Ranchi : खलारी थाना की पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग करने वाला एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल दास नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो एक अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरोह का सक्रिय सदस्य है.
यह गिरोह झारखंड और बिहार के कई जिलों में लूट और डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस की टीम ने राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल के पास से आरोपी राहुल दास को हथियार और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सफेद बलेनो कार और बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.
गिरफ्तार आरोपी राहुल दास ने पूछताछ में बताया कि वह एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का हिस्सा है, जो झारखंड के रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और बिहार के गया समेत कई जिलों में सक्रिय है. वह हाल ही में शेरघाटी जेल से छूटकर आया था और अपने साथियों के साथ इस क्षेत्र में एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
Leave a Comment