Search

मेदिनीनगर में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर के पड़वा थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना पड़वा के लोहड़ा मुख्य पथ पर हुई. टेंपो और बाइक में जोरदार टक्कर हुई. बिहार के कुटुंबा निवासी सुरेश चौहान और उनकी पत्नी पनवा देवी जख्मी हो गईं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जल्द ही इलाज के लिए एमएमसीएच अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में सुरेश की मौत हो गई. जबकि पनवा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें-  बुधवार">https://lagatar.in/cabinet-meeting-of-modi-government-on-wednesday-likely-to-seal-the-return-of-agricultural-laws/">बुधवार

को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक, कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगने की संभावना         

दोनों बाइक से वापस जा रहे थे

मृतक के परिजनों ने बताया कि मेदिनीनगर में डॉक्टर रघुवंश नारायण सिंह के क्लीनिक में उनके रिश्तेदार का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. दोनों उन्हें देखने आए थे. शाम में दोनों बाइक से वापस जा रहे थे. जैसे ही लोहड़ा मुख्य सड़क पर पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही टैंपू ने टक्कर मार दी. इससे दोनों जख्मी हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भाग गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-lies-people-do-not-trust-singhvi-said-china-has-established-a-village-in-arunachal/">राहुल

गांधी ने कहा, मोदी झूठ बोलते हैं, जनता को भरोसा नहीं, सिंघवी बोले, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया, पीएम मोदी चुप हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp